भुवनेश्वर। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना को रोमांचक खिताबी भिड़ंत में 2-1 से हराकर हॉकी विश्व लीग फाइनल का खिताब जीता।
विश्व की दो दिग्गज टीमों के बीच यह मुकाबला आखिर तक उठापठक वाला रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 आगे चल रही थी और बराबरी करने की कोशिश में जुटी अर्जेटीना को मैच के खत्म होने में दो मिनट के अंदर दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई। उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तीन बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर को जेरेमी हेवर्ड (17वां मिनट) और ब्लेक गोवेर्स (58वां मिनट) ने गोल में बदलकर स्वर्ण पदक दिलाया।
वहीं, अर्जेटीना के लिए एकमात्र गोल अगुस्टीन बुगलो (18वां मिनट) ने किया। अर्जेटीना की हार का कारण पेनाल्टी कॉर्नर रहे। अर्जेटीना को चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिससे वह एक भी गोल में नहीं बदल पाई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल तब्दील कर मैच का नतीजा बदल दिया। ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर टाइलर लोवेल ने पेनाल्टी कॉर्नर का बचाव कर अहम भूमिका निभाई।