गत 14 दिसम्बर को मिले 2 शवों की मिस्टी सुलझाई पुलिस ने
देहरादून। गत 14 दिसम्बर को सुबह थाना नेहरू कालोनी पर सिटी कन्ट्रोल से सूचना मिली कि निरंकारी भवन हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में दो व्यक्तियों के शव पडे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि निरंकारी भवन में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें निर्माणाधीन स्थल पर मिट्टी के भरान का कार्य चल रहा है, वहां दो व्यक्ति के शव मृत पडे हैं। आस पास स्थित व्यक्तियों से मृत व्यक्तियों के शिनाख्त हेतु पूछताछ की गयी तो मृत व्यक्तियों में से एक की पहचान सोनू उम्र 24 वर्ष पुत्र जयवीर निवासी सेवला कलां, पटेल नगर दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान कमलराम उम्र 46 वर्ष पुत्र गबरू मिस्त्री निवासी गोती, जखोली, रूद्रप्रयाग के रुप में हुई। कमलराम निरंकारी भवन में सिक्योरिटी गार्ड था जबकि सोनू सेवादार का काम करता था। घटना स्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारीगण भी तत्काल मौके पर आये। उच्चाधिकारीणों द्वारा काफी गहनता से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के माध्यम से निरीक्षण घटना स्थल कराया गया तथा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर कब्जे में लिये गये। घटना के अनावरण हेतु थाना नेहरूकालोनी, थाना पटेलनगर, थाना क्लेमनटाउन की सयुंक्त टीमें गठित की गयी।
उक्त टीमों द्वारा काफी अथक प्रयासों से घटना स्थल के आस पास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ, घटना स्थल पर निर्माण कर रहे व्यक्तियों एंव घटना स्थल के आस पास स्थित सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग, एंव घटना स्थल मिट्टी भरान का कार्य कर रहे डम्परों के चालक ध् मालिकों व जेसीबी के चालक व मालिकांे से कडी पूछताछ की गयी। घटना में निरंकारी भवन के अन्दर मिट्टी डालने का कार्य कर रहें कुछ डम्पर चालकों पर शक होने पर डम्पर चालकों से पूछताछ की गयी एंव बार-बार घटना से सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्तियों को घटना स्थल पर ले जाकर घटनाक्रम की काल्पनिक पुनरावृति करायी गयी, तो घटना स्थल पर मिट्टी भरान का कार्य कर रहे डम्पर सं यू0ए0 07आर 8546 के चालक देवेन्द्र कुमार सैनी पुत्र भीम सिंह सैनी निवासी खानपुर मानक, नगीना, बिजनौर हाल निवासी बंजारावाला थाना पटेलनगर के विरुद्ध परिस्थितजन्य साक्ष्य जैसे देवेन्द्र उपरोक्त मिट्री निरंकारी भवन में डालने गया परन्तु उसके द्वारा मिट्टी निरंकारी भवन में न डाल कर एनएच पर डाली गयी । देवेंन्द्र से पहले निरंकारी भवन में मिट्टी डालने गये डम्पर चालक पारस मिट्टी खाली करने के बाद गार्ड मृतक सोनू से अपनी बुक में ऐन्ट्री करायी। मृतक सोनू द्वारा अपने मोबाइल से 20 रू 49 बजे अन्तिम बार अपने मित्र से बात की गयी। जिससे साबित होता है कि घटना डम्पर चालक पारस के बाद आये डम्पर चालक द्वारा घटित की गयी है। देवेन्द्र से घटना के सम्बन्ध में कडी पूछताछ की गयी तो इसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि वह गोविन्द प्रसाद डंगवाल पुत्र स्व0 चण्डीप्रसाद डंगवाल निवासी टी स्टेट, बंजारावाला का डम्पर चलाता है। जिनका निरंकारी भवन हरिद्वार बाईपास रोड व एनएच में मिट्टी भरान का कार्य चल रहा है। गत 14 दिसम्बर की रात निरंकारी भवन में मिट्टी का भरान करने डम्पर सं0 यू0ए0 – 07आर 8546 से रात लगभग9.20 बजे आशारोडी से मिट्टी लेकर निरंकारी भवन गया। जैसे ही वह निरंकारी भवन के मेन गेट में घुसा तो वहाँ मौजूद चौकीदार द्वारा उसेे दूर से टार्च दिखाकर मिट्टी खाली करने का स्थान दिखाया। जैसे ही वह डम्पर लेकर टार्च से इशारा करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचा तो डम्पर को मोडते ही अत्यधिक कोहरे एवं गति होने के कारण टार्च वाला व्यक्ति अगले टायर की चपेट में आ गया। जिसका पता उसे व्यक्ति के चिल्लाने पर लगा। उसने घबरा कर डम्पर को जैसे ही पीछे किया तो एक अन्य व्यक्ति जो पहले से वहाँ मौजूद था डम्फर के कंडक्टर साइड वाले दरवाजे पर लटक कर उसे डम्पर रोकने के लिये कहने लगा। उसने हडबडाहट में डम्पर को भगा दिया, जिससे दूसरा व्यक्ति झटके से छिटक कर गिर गया और वह भी डम्पर के टायर की चपेट में आ गया। वह वहां से डम्पर लेकर भाग गया। बाद मंे उसने अपने मलिक गोविन्द प्रसाद डंगवाल को फोन से बतायी कि भवन में जहां मिट्टी भरान का कार्य चल रहा है, वहां 2 व्यक्ति पडे हैं, लगता है किसी ने उनका एक्सीडेंट कर दिया है। इस पर मलिक ने मुझसे कहा की डम्पर को एनएच पर खाली कर दो और काम बंद कर दो। तब वह वहां से आफिस पर गया भाग कर एनएच पर डम्पर खाली कर मालिक के आशारोडी स्थित आफिस पर गया और वहीं सो गया। आरोपी को धारा 304 भादवि में व डम्पर मालिक गोविन्द प्रसाद डंगवाल के विरूद्ध अपराधी को संश्रय देने के अंतर्गत धारा 212 भादवि में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।