ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भण्डारी शनिवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने सपरिवार गंगा आरती में शिरकत कर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
शनिवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने देश-विदेश के विभिन्न तात्कालिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में बड़ी जीत हासिल करने वाले जस्टिस दलवीर भण्डारी को स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दिव्य गंगा आरती में हिमालय की भेंट शिवत्व का प्रतीक रुदाक्ष का पौधा भेंट किया।
जस्टिस दलवीर भण्डारी ने दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया और अपनी उपलब्धि का श्रेय मां गंगा को दिया। शनिवार को परमार्थ गंगा आरती में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत कर्नाटक व उत्तराखण्ड राज्य के सैकडों छात्रों के दल ने भी प्रतिभाग किया। उन्होने कूड़ाप्रबंधन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।