विधायक जोशी ने नववर्ष पर गरीबों को कंबल व मिठाई वितरित की

देहरादून। नववर्ष पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अनूठी मिशाल पेश करते हुए शहर भर के कई रैन बसेरों एवं अन्य स्थानों पर जरुरममंद लोगों को 500 से अधिक कम्बल वितरित किये और मिठाई बांटी। उन्होनें कहा है कि नववर्ष एकमात्र सम्पन्न लोगों का त्यौहार बनकर रहा गया है। ऐसे में आवश्यकता है कि समाज के वंचित वर्ग के बीच रहकर अपनी सम्पन्नता का एक हिस्सा बांटा जाए। कहा कि यह कोई राजनीति से प्रेरित कार्यक्रम नहीं बल्कि गरीबों के बीच रहकर नववर्ष के जश्न का अंदाज ही कुछ और होता है इससे स्वयं की आत्मा को संतुष्टि प्रदान होती है तथा आगामी दिनों में और अधिक कार्य करने का जज्बा जाग्रत होता है।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि वह जरुरतमंदों की सहायता को ही अपने नववर्ष के रुप में मनाने जा रहे हैं। बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर देहरादून के घंटाघर स्थित रैन बसेरे सहित गांधी पार्क एवं अन्य स्थानों पर 500 से अधिक कम्बल वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त गरीबों को मिठाई एवं अन्य आवश्यक वस्तुऐं भी दी। विधायक जोशी ने कहा कि गरीबी क्या होती है, इसकी गहराईयों का पता मुझे भी है। उन्होनें कहा कि गरीब आदमी दिसम्बर और जनवरी की इस कड़ाके की ठड़ से अत्यधिक परेशान है जिसके बाद मेरे द्वारा नववर्ष के अवसर पर कम्बल वितरित करने का फैसला लिया गया ताकि जरुरतमंदों को मदद की जा सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सिकन्दर सिंह, नीरज नेगी, अशोक डोगरियाल, संजय नौटियाल, अनुज रोहिला, मोहन बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *