विधायक जोशी ने किया नलकूप का शिलान्यास

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बिन्दाल नदी के किनारे वार्ड-07 में नलकूप निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस क्षेत्र के लोग विगत लम्बे समय से पेयजल की भारी समस्या से परेशान थे और उनके द्वारा बार-बार पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए विधायक जोशी को बताया जा रहा था। भूमि पूजन के बाद विधायक जोशी ने कहा कि इस नलकूप निर्माण के बाद क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगों तक पानी की किल्लत दूर हो जाऐगी। उन्होनें बताया कि करीब 45 लाख की लागत से यह नलकूप बनने जा रहा है और नलकूप अगले एक माह में बनकर तैयार हो जाऐगा। जिसके बाद आगामी गर्मी के समय में पेयजल की किल्लत ना के बराबर होगी। विधायक जोशी ने अपनी ओर से नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पेयजल की सुचारु व्यवस्था ही जनता को नववर्ष की शौगात के रुप में है। क्षेत्रवायियों ने पेयजल की आपूर्ति के लिए विधायक जोशी का आभार प्रकट किया और उम्मीद की कि जल्द ही अन्य विकास कार्यो को भी तत्परता से किया जाऐगा। सभी लोगों ने विधायक जोशी को नववर्ष की बधाई भी दी। इस अवसर पर जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता एके गुप्ता, प्रदीप रावत, बबिता सहौत्रा, मोहन भट्ट, अजय सोनकर, सतेन्द्र नाथ, दिनेश चमन, मोहन बहुगुणा, विनोद ध्यानी, बच्ची राम, प्रमोद कुमार असवाल, विमला वर्मा, भूपेश कनौजिया, शिवशंकर, शिवप्रकाश कुकरेती, रतन सिंह रावत, अनिल काम्बोज, अमित जैन, प्रदीप कुमार, रामकुमार, शिवनाथ, किशन, किशोली लाल, विनोद बढ़ौनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *