अब स्मार्ट होंगे शहर के ट्रैफिक सिग्नल

देहरादून: जल्द ही देहरादून की सड़कों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लग जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब यह नई व्यवस्था बनने जा रही है। आने वाले दिनों में जापान और अमेरिका की तर्ज पर देहरादून की सड़कों के ट्रैफिक सिग्नल भी सेंसर से ऑपरेट होंगे। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने यह पहल की है। प्राधिकरण ने सेंसर वाले ट्रैफिक सिग्नल लगाने की कार्ययोजना तैयार कर एक कंपनी से अनुबंध भी कर लिया है। कंपनी पहले चरण में राजपुर रोड से योजना की शुरुआत करेगी। राजपुर रोड पर सेंसर ट्रैफिक सिग्नल लगने वाले चौराहों का सर्वे पूरा हो गया है।

देहरादून की सड़कों पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। अभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल टाइम शेड्यूल के हिसाब से ग्रीन और रेड होते हैं। अक्सर चौराहों पर इसकी वजह से भी जाम लगता है। कई बार तो जिस तरफ वाहन नहीं होते हैं, टाइमर शेड्यूल वहां ग्रीन सिग्नल देता है और जहां दबाव अधिक होता है वहां रेड सिग्नल हो जाता है।

राजपुर रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़क है। मसूरी जाने वाले वाहनों का दबाव भी इसी सड़क पर होता है। यहां वाहन चालकों को टाइमर शेड्यूल के सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *