रुद्रपुर। अल्मोड़ा से शहर आए एक युवक की जेब कतरे ने पलक झपकते काट दी और फरार हो गया। इधर, जानकारी मिलने पर मुस्तैद हुई सीपीयू ने महज आधे घंटे के भीतर आरोपी जेब कतरे को पर्स समेत धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अल्मोड़ा के लमगड़ा निवासी हरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट बीते रोज किसी काम के सिलसिले में रुद्रपुर आए थे। रोडवेज बस में सवार हरेंद्र अभी रुद्रपुर बस अड्डे पर बस से उतरे ही थे कि तभी पीछे से आए एक जेब कतरे ने उनकी जेब काट दी और भाग खड़ा हुआ। आनन फानन में हरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वायरलेस पर चली सूचना के बाद रोडवेज के पास मुस्तैद सीपीयू एसआई राजेश बिष्ट, कांस्टेबल दिलीप कुमार जेब कतरे की तलाश में जुट गए। तलाश करती हुई सीपीयू महाराजा पैलेस के पास जा पहुंची। जहां से उसने जेब कतरे को धर दबोचा। जेब कतरे के पास से सीपीयू ने पार किया गया पर्स भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी श्याम टाकीज निवासी रवि बाल्मीकि है।