जहर खाकर युवक पहुंचा जनता दरबार, मचा हड़कंप

देहरादून। भाजपा के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचा एक युवक सिस्टम व सरकार से नाराज होकर मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर खा लिया। जहर खाते ही जनता दरबार में हड़कंप मच गया। युवक को तत्काल दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच वह जूझ रहा है।
शनिवार को डालनवाला के प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जनता दरबार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जनता की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान हल्द्वानी (काठगोदाम) निवासी प्रकाश पांडेय अपनी समस्या लेकर पहुंचा। मंत्री से पांडेय अपनी समस्या सुना रहा था, इस दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसपर आक्रोश में आकर पीड़ित प्रकाश पांडेय मीडिया व मंत्री के सामने जोर- जोर से चिल्लाने लगा। उसने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है उसका ट्रांसपोर्ट का कारोबार चौपट हो रहा है। तमाम समस्याओं से वह जुझ रहा है। उसने मंत्री के सामने कहा कि वह पिछले तीन माह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इस बीच उसने अपनी जेब से सल्फास की पुडिया निकालते हुए मंत्री से सामने रख दिया और कहने लगा कि वह नरेंद्र मोदी और यहां के सीएम से दुखी होकर जहर खा रखा है। इसके बाद जनता दरबार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दून अस्पताल के आईसीयू में उसे भर्ती करवाया गया है। एसडीएम व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उधर सीएम कार्यालय से अधिकारियों को लगातार फोन आते रहे कि किसी भी सूरत में उसे बचाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *