चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशों पर जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत खेल के मैदान पर पसीना बहा रहे भविष्य के चैंपियंस को फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम ने दी एक अलग तरह की ‘ट्रेनिंग’। जिला योजना के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में चल रहे विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम ने शिविर में धाक जमाते हुए खिलाड़ियों को अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाए।
शिविर आधुनिक उपकरणों के साथ खिलाड़ियों के बीच पहुँची फायर सर्विस की टीम ने खिलाड़ियों को बताया कि आग लगने पर केवल भागना ही समाधान नहीं है, बल्कि सही तकनीक और साहस से उस पर काबू पाना असली जीत है। फायर सर्विस के प्रशिक्षित कर्मियों ने खिलाड़ियों को आग बुझाने का लाइव डेमो देते हुए बताया की किस प्रकार घर, रसोई, स्कूल, गैस सिलेंडर या बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से घबराना नहीं बल्कि मुकाबला करना है, और आग पर किस तरह से काबू पाना है।
प्रशिक्षण की खास बात यह रही कि खिलाड़ियों ने खुद आगे बढ़कर अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करना सीखा। फायर टीम के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की पिन खींचने से लेकर आग पर निशाना साधने तक का व्यावहारिक अभ्यास किया। यह अनुभव उनके लिए किसी रोमांचक खेल से कम नहीं था।
फायर सर्विस टीम ने जोर देते हुए कहा कि जिस तरह खेल में अनुशासन जरूरी है, वैसे ही जीवन में सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य है। स्टेडियम प्रशासन और खेल प्रशिक्षकों ने फायर सर्विस गोपेश्वर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेगें।