कोटद्वार में वीरांगना तीलू रौतेली जी की प्रतिमा का ऐतिहासिक लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया उद्घाटन

कोटद्वार। उत्तराखंड की वीर भूमि को गौरवान्वित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण उस समय साक्षी बना, जब नगर कोटद्वार में महान वीरांगना तीलू रौतेली जी की भव्य प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
भव्य समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों, वैदिक मंत्रोच्चार एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण जी ने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली जी नारी शौर्य, आत्मसम्मान एवं राष्ट्रभक्ति की अमर प्रतीक हैं। उनका जीवन संघर्ष, साहस और बलिदान की ऐसी प्रेरक गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा न केवल कोटद्वार की पहचान बनेगी, बल्कि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करेगी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीरांगना तीलू रौतेली जी के अद्वितीय पराक्रम, सामाजिक योगदान एवं ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
नगरवासियों में इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर विशेष उत्साह एवं गर्व देखने को मिला। तीलू रौतेली विचार मंच द्वारा द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए समस्त अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर महापौर शैलेंद्र रावत, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रेमा खंतवाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी , पूर्व महापौर हेमलता नेगी , उमेश त्रिपाठी, सतीश गौड़ , विधायक प्रतिनिधि प्रमोद केष्टवाल , कमल नेगी , जितेंद्र नेगी , महेश नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *