देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 5 किलोमीटर वॉक रेस और 3000 मीटर दौड़ का आयोजन, खेल विभाग उत्तराखंड व उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के समन्वय से किया गया।
पिछले वर्ष जनवरी 2025 में उत्तराखंड ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अत्यंत भव्यता के साथ आज ही की तिथि से आरम्भ किया था।
आज राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में उत्तराखंड के विशेष प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा कल्याण) अमित सिन्हा के दिशा निर्देश में महिला एवं पुरुष वर्ग में 5 किलोमीटर वॉक तथा 3000 मीटर की दौड़ आयोजित की गई।
इस आयोजन में लगभग 100 एथलीटस ने प्रतिभाग़ किया।
प्रतियोगिता के समापन पर अमित सिन्हा व उत्तराखंड एथलेटिक संघ के सचिव के जे एस कलसी के द्वारा विजयी एथलीटस व निर्णायकों को नेशनल गेम्स के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अमित सिन्हा ने कहा कि वे सब बधाई के पात्र जिन्होंने इस प्रतियोगिता में शिरकत की है, ऊंचे लक्ष्य के साथ खेलकूद में भाग लेना एक सच्चे एथलीट की निशानी है, आज से ही अपने मन में ठान लो कि बड़ी प्रतियोगिता ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जैसे खेलों में पदक जीतना है तो उसके अनुसार तैयारी में जुनून की हद तक जाना है और विश्व में उत्तराखंड व भारत का नाम रोशन करना है।
लोकेश कुमार के नेतृत्व में हेमराज सिंह, अखिलेश कोठारी, अवतार सिंह, उर्मिला राणा, सागर कुमार, तरुण नेगी, सोहन सिंह, हरप्रीत सिंह, कुमारी उर्वशी रावत, प्रकाश भट्ट ने निर्णायकों की भूमिका बखूबी निभाई। मंच का संचालन विजय सिंह रावत द्वारा किया गया।
आज के इवेंट के परिणाम इस प्रकार से हैं:-
5 किलोमीटर वॉक रेस बालिका वर्ग में सिमरन – प्रथम, रक्षा – द्वितीय, मनीषा – तृतीया, 5 किलोमीटर वॉक बालक वर्ग में तुषार पवार – प्रथम, दुष्यंत कुमार – द्वितीय, भूपेंद्र नेगी – तृतीया।
3000 मीटर रेस बालिका वर्ग में अंजलि – प्रथम, रॉबिन – द्वितीय, गायत्री – तृतीया। 3000 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रियांशु – प्रथम, सागर – द्वितीय, आकाश – तृतीया।