देहरादून। वार्ड 39 एवं 40 (इंदिरा नगर एवं सीमाद्वार) के क्षेत्रों में शुक्रवार को उस समय उत्सव जैसा माहौल हो गया जब आगामी 1 फरवरी को होने वाले ‘हिन्दू सम्मेलन’ के उपलक्ष्य में विशाल ‘हिन्दू एकता जागरण यात्रा’ निकाली गई। काली मंदिर से प्रारंभ हुई इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी हाथों में भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए।
क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर दिखा जोश:
यह विशाल रैली इंदिरा नगर सीमा द्वारा क्षेत्र में अरोड़ा जनरल स्टोर, अनुराग चौक, एशियन स्कूल, इंदिरा नगर चौकी, शास्त्री नगर और बद्री पार्क जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरी। पूरे रूट पर निवासियों ने पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और 1 फरवरी के मुख्य कार्यक्रम के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की。
आयोजन के संयोजक अतुल कपूर ने इस अवसर पर कहा कि यह रैली केवल एक शुरुआत है। उन्होंने बताया कि वार्ड 39 और 40 के प्रत्येक परिवार तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है और आज की इस भव्य उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रविवार को केदार पार्क, दशहरा ग्राउंड में होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।
संयोजक अतुल कपूर ने जानकारी दी कि तैयारियों के अगले चरण में कल, 31 जनवरी को शाम 4:00 बजे क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भव्य ‘मातृशक्ति भगवा ध्वज यात्रा’ (पदसंचलन) निकाली जाएगी। यह यात्रा शिव मंदिर (इंदिरा नगर एवं शास्त्री नगर) से प्रारंभ होकर मालिक चौक पर संपन्न होगी।
आज की इस जागरण यात्रा में ए.पी. सिंह, विनोद रावत, प्रवीण नेगी, सूरज बिष्ट, प्रमोद रावत, दीपक काला, रामचंद्र भारद्वाज, रणजीत सेमवाल, राघव दीवान और प्रमोद रावत सहित वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक और युवा शक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।