श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास देहरादून 34 वा स्थापना दिवस मनाया गया

देहरादून । श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास के 34 वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में मंदिर के संस्थापक योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा भगवान शिव देवाधिदेव महादेव होते हुए भी बहुत सादगी और सरलता से रहते हैं तीनों लोकों को तो खजाने बांटते हैं खुद श्मशान में वास करते हैं चकाचौंध और दिखावे के इस काल खण्ड में उनकी प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है विष धारण करने की क्षमता भगवान शिव में ही हो सकती है आज पंडित कमल जोशी और मंडली ने शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा…… भोले बाबा ने डमरू बजाया जरा, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया….. धोलेश्वराय शिव धोलेश्वराय हर हर भोले धोलेश्वराय…… जैसे सुमधुर भजनों से वातावरण और भक्तिमय हो गया
धोलेश्वर महादेव का विशेष पूजन श्रृंगार और आरती की गई और विश्व शांति देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखंड के सुख शान्ति और संवृद्धि की मंगल कामना की गई, कल मंदिर स्थापना दिवस परविशेष पूजन के साथ यज्ञ और प्रसाद वितरण भी होगा आज के कार्यक्रम में योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी, गीता जोशी, विमला जोशी, आचार्य दीपक कुकरेती, राधा बिष्ट, लीला बिष्ट, लक्ष्मी बिष्ट,विमल बिष्ट, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *