डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में पूर्व छात्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्राओं को भेंट किए 400 फर्नीचर सेट

देहरादून। शनिवार को डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के लिए 400 फर्नीचर सेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का वातावरण रहा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर गणेश जोशी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर को विशेष बनाते हुए विद्यालय के छात्र गिरीश ने जोशी का सुंदर छायाचित्र भी बनाया, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में छात्र सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र होने के नाते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने हमेशा अपने विद्यालय का ध्यान रखा है। उनके द्वारा विद्यालय में कक्षों का निर्माण, टीन शेड लगवाना सहित अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से प्रार्थना करने का आग्रह किया कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ, दीर्घायु बनाए रखे और वे इसी प्रकार अपने पूर्व विद्यालय का मार्गदर्शन करते रहें।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रियंका पाल, जैनब, अंजलि, आशीष नौटियाल, सिद्धार्थ आर्य, नितिन गुप्ता, नाजिया परवीन सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *