रुड़की: टोड़ा खटका गांव निवासी सब्जी कारोबारी के घर रात के समय बदमाशों ने दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया। सब्जी कारोबारी के घर चिट्ठी फेंक कर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने अपने एक रिश्तेदार पर आरोप लगाते हुए उसकी हस्तलेखन का धमकी भरी चिट्ठी से मिलान कराने की मांग की है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा खटका गांव निवासी सोनू सब्जी कारोबारी है। पिछले माह सोनू के घर अज्ञात बदमाशों ने चिट्ठी फेंकी थी। इसमें उससे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह रकम लक्सर क्षेत्र के जंगल में देने की बात कही गई थी। इस बावत पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। पुलिस अभी तक आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है। बताया गया है कि रविवार की रात को बदमाशों ने कारोबारी के घर के दरवाजे तोड़ने का प्रयास किया, जिससे परिवार दहशत में आ गया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सोमवार की सुबह कारोबारी सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने अपने एक रिश्तेदार पर इस तरह की हरकत करने का शक जताया है। साथ ही घर में धमकी भरी चिट्ठी फेंकने का आरोप भी इसी रिश्तेदार पर लगाया है। इंसपेक्टर साधना त्यागी ने बताया कि कारोबारी से जो जानकारी मिली है। उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।