देहरादून। रुड़की में छह साल का बच्चा एचआईवी पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बल्ड बैंक से खून चढ़वाने के बाद ही उसे एचआईवी हुआ है। सरकारी अस्पताल के निरीक्षण में दौरान उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट से शिकायत की कि स्थानीय ब्लड बैंक से खून चढ़वाने के बाद उसके छह साल के बेटे में एचआईवी पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं। इस पर अधिकारी भी हतप्रभ रह गए । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जब सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने गई तो हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसका छह साल का बेटा एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। उसकी शिकायत थी कि उसका बेटा काफी समय से बीमार चल रहा था।