काशीपुर : पुलिस ने एक व्यक्ति पर गलत साक्ष्य प्रस्तुत कर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
कुछ दिनों पहले तहसील दिवस में एक व्यक्ति ने ग्राम ढकिया कला नंबर एक निवासी राजीव कुमार पर साक्ष्य छिपाकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया था। जिस पर शासन ने जाच के आदेश दिए थे। ढकिया कला के राजस्व उपनिरीक्षक पूरन सिंह ने जाच कर शनिवार रात कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि ग्राम ब्रह्मनगर ढकिया कला नंबर एक निवासी राजीव कुमार पुत्र धूप सिंह ने 18 सितंबर 2005 को ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर गलत साक्ष्य प्रस्तुत कर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा लिया। धोखाधड़ी कर प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।