ईको फ्रेण्डली किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचकर परमार्थ योगा गार्डन में ठोस कचरा निस्तारण हेतु स्थापित की गई ईको फ्रेण्डली किल वेस्ट मशीन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने परमार्थ निकेतन परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि परमार्थ निकेतन में ईको फ्रेण्डली किल वेस्ट मशीन की स्थापना स्वच्छता के क्षेत्र में उठाए जाने वाला सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ठ निपटारे के लिए यह मशीन एक अच्छा विकल्प है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा हरिद्वार स्थित होटल अलकन्दा को लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के बीच चल रहे विवाद का समाधान हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज होटल अलकनन्दा को विधिवत रुप से उत्तराखण्ड के सुपुर्द कर दिया है। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आश्रम में स्थापित कचरा निस्तारण किल वेस्ट मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि यह मशीन 100 कि.ग्रा. सूखे व गीले कचरे को जलाकर 04 कि.ग्रा. राख में बदल देती है, जो खाद के रुप में प्रयोग में लायी जाती है। यह मशीन ईंधनमुक्त एवं ईकोफ्रेण्डली है। इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *