सिम्मा से पंजाब पुलिस ने की घंटों पूछताछ

देहरादून: पंजाब के अपराधी हर सिमरन दीप सिंह सिम्मा से पंजाब और दून पुलिस ने रविवार रात से लेकर सोमवार शाम तक कई चक्र की घंटों पूछताछ की। इस दौरान पुलिस अफसरों की ओर से दागे गए सवालों को उसने जवाब दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि पंजाब में हुई वारदात को लेकर कई अहम इनपुट मिले हैं। जिसे अभी साझा नहीं किया जा सकता, लेकिन उसकी क्रॉस चेकिंग कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चारों को सोमवार देर शाम कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से सभी को सुद्धोवाला जिला कारागार भेज दिया गया।

रविवार को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिए गए हरसिमरन दीप सिंह सिम्मा, उसके भाई कुलविंदर, रमेश सिंह और रोहित वाडू से दून पुलिस ने गोपनीय स्थान पर घंटों पूछताछ की। इस दौरान पंजाब पुलिस की टीम भी मौजूद रही। सिम्मा से ज्यादातर सवाल पंजाब पुलिस की ओर से अकाली नेता के बेटे की हत्या और राइस मिलर हत्याकांड की जांच कर रहे विवेचकों ने की। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सिम्मा और उसके साथियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है। चारों को लेकर राजेंद्रनगर में भी टीम गई थी, जहां आसपास के लोगों से बदमाशों के यहां आने और गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। अब तक तो यही सामने आया है कि सिम्मा और उसके साथ पकडे़ जाने से दो दिन पहले ही दून आए थे। फिलहाल अभी इस बारे में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *