उत्तराखंड को मिल सकती है बड़ी सौगात

देहरादून: उत्तराखंड को इस साल बीसीसीआइ से क्रिकेट की मान्यता के साथ एक और सौगात मिल सकती है। अगर बीसीसीआइ बोर्ड की बैठक में सबकुछ ठीक रहा तो देहरादून में नवनिर्मित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बीसीसीआइ के पैनल में शामिल किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो जल्द ही दूनवासियों को अपने शहर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।

प्रदेश के सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को तैयार हुए एक साल बीत चुका है। लेकिन, अब तक स्टेडियम के संचालन के लिए कोई ठोस योजना नहीं बन पाई है। पिछले साल अक्टूबर में इसी स्टेडियम को यूपी-महाराष्ट्र के रणजी मैच के लिए चुना गया था, लेकिन मान्यता का दावा कर रही एसोसिएशनों की आपसी खींचतान के चलते यह मैच हाथ से फिसल गया।  अब जहां मान्यता को लेकर सभी एसोसिएशनों में उम्मीद जागी है, वहीं इस स्टेडियम को बीसीसीआइ के पैनल में शामिल होने की आस भी जग गई है। बीसीसीआइ के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) गौरव सक्सेना ने स्टेडियम का दौरा किया। दोपहर बाद स्टेडियम पहुंचे गौरव ने पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता, कृत्रिम लाइटों, ड्रेसिंग रूम, लांज, प्रेस बॉक्स, स्वीमिंग पूल समेत अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। स्टेडियम की गुणवत्ता से वे संतुष्ट नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *