अल्मोड़ा : सरकार द्वारा किए गए पालिका विस्तार का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए इस निर्णय को शीघ्र वापस लेने की मांग की है।
बुधवार को हवालबाग ब्लॉक के रैलापाली, दुगालखोला और खगमराकोट के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी सरकार ने पालिका का विस्तार कर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है। ग्रामीणों ने कहा है कि वह खेतीबाड़ी, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन कर जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। लेकिन सरकार के इस निर्णय के बाद ग्रामीणों के बिना सुविधा लिए कई टैक्स अदा करने पड़ेंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर शीघ्र यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में रिंकू आर्या, हरीश लाल, हीरा राम, मीरा देवी, रंजना टम्टा, अंबी राम, कमल प्रसाद, रमेश राम, रीता आर्या, चंद्रा, दुर्गा देवी, प्रेमा देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, रेखा देवी, तुलसी देवी, सरस्वती देवी, गौरी देवी, हंसी देवी समेत अनेक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।