उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है करवट

देहरादून: अगले दो दिन में मौसम उत्तराखंड में करवट बदल सकता है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। हालांकि गुरुवार को प्रदेश में दिनभर धूप खिली रही।

बीते एक सप्ताह से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में एक जनवरी से 28 फरवरी तक शीतकाल माना जाता है। इस अवधि में प्रदेश में बारिश हुई ही नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों में सूबे में एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 85.6 मिमी बारिश होती थी, जबकि इस मर्तबा इसमें 76 फीसद की कमी रही।

बारिश न होने से रबी की फसल और बागवानी पर असर पडऩे की आशंका है। उत्तराखंड बनने के बाद यह पांचवां मौका है, जब अक्टूबर से दिसंबर तक बारिश बेहद कम रही है। इससे पहले वर्ष 2000, 2007, 2011,  2016 और 2017 में बारिश 75 से 96 फीसद तक कम रही थी।

गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान में इजाफा हुआ है। मसूरी और नैनीताल जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 16 से 17, जबकि न्यूनतम चार से सात डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *