विंक म्यूजिक ने 75 मिलियन एप्लीकेशन डाउनलोड करने का आंकड़ा पार किया

देहरादून। इंडियन रीजनल म्यूजिक की स्पाइक 100ः है, और लोगो की डिमांड लोकल कंटेंट की और बढ़ती जा रही है। 13ः एक्टिव यूजर्स ग्रामीण क्षेत्र से आते है, जो स्मार्टफोन और डेटा नेटवर्क की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
विंक म्युजिक, एयरटेल के लोकप्रिय ओटीटी म्यूजिक ऐप ने 75 मिलियन एप्लीकेशन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है, जो संगीत प्रेमियों के बीच इसके लोकप्रियता का सूचक है। विंक म्यूजिक पर लोकल कंटेंट की स्ट्रांग डिमांड देखी गई है, हालांकि, बॉलीवुड संगीत ने हमेशा से लोगो के दिलो पर राज किया है पर वही दूसरी तरफ विंक भारतीय क्षेत्रीय संगीत स्ट्रीम को लेकर आया, जिसने लोगों का पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया जिसमे अब तक 100ः से अधिक की वृद्धि हुई है। विंक म्यूजिक में 3 मिलियन से अधिक गाने हैं तथा 12 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में लोकप्रिय संगीत भी शामिल है। विंक म्युजिक के पास लगभग सभी कंटेंट प्रदाताओं तथा लेबलों के साथ पार्टनरशिप के अधिकार हैं और इस तरह यह यूजर्स को अभूतपूर्व मनोरंजन अनुभव प्रदान करते हैं। विंक म्यूजिक की विकास कहानी का एक और आकर्षण यह रहा है कि 13ः सक्रिय उपयोगकर्ता अब ग्रामीण भारत से आते हैं और समग्र दैनिक धाराओं में लगभग 10ः योगदान करते हैं, और इन लोगों ने कंटेंट का अपनी भाषा में चयन भी किया है । विंक म्यूजिक के सीईओ समीर बत्रा ने कहा, “हम अपने यूजर्स से मिल रहे प्रतिक्रिया से और उनके इस उत्साह को देख कर बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि एक बेहतर ऐप अनुभव देने के साथ ही साथ क्षेत्रीय संगीत पर हमारे फोकस का परिणाम है। स्मार्टफोन की बढ़ती पैठ और मोबाइल हाई स्पीड डाटा इंटरनेट के प्रसार ने म्युजिक स्ट्रीमिंग को बढ़ावा दिया है, । विंक म्यूजिक में हम अपने यूजर्स के संगीत अनुभव को जोड़ने के लिए और भी नए आईडिया लाएंगे।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *