शिक्षा निदेशक समेत दो प्राचार्य व कलर्क के निलंबन के विरोध में एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षकों ने दिया धरना

हल्द्वानी : उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी समेत प्राचार्य एमबीपीजी जगदीश प्रसाद, प्राचार्य देवीधूरा आनंद सिंह उनियाल और कलर्क दिनेश सिंह भाकुनी के निलंबन के विरोध में एमबीपीजी कॉलेज के मिनिस्टीरियल कर्मचारी और शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर कॉलेज गेट पर धरना दिया। धरने का एबीवीपी नेताओं और छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई।

कर्मचारी व शिक्षक कार्य बहिष्कार कर कॉलेज के प्रांगण के समक्ष धरने पर बैठे कि तभी वहां एबीवीपी के नेता और कुछ छात्र संघ पदाधिकारी पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारियों और शिक्षकों के आंदोलन का विरोध किया।

इस दौरान दोनों पक्षो के बीच कई बार धक्का-मुक्की और कहासुनी भी हुई। छात्र नेताओं ने धरने पर बैठे शिक्षकों ओर कर्मचारियों की दरी खींचकर फेंक दी। साथ ही उन्होंने नैनीताल रोड पर कॉलेज प्रशासन का पुतला भी फूंका।

छात्र नेताओं के इस रवैये से कर्मचारी और शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। इनके बाद एबीवीपी नेता कॉलेज से चले गए। वहीं कुछ देर बाद ही एनएसयूआई के नेता कॉलेज पहुंचे और कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने के साथ ही कल से धरना शुरू करने का एलान किया।

वहीं इस आंदोलन के चलते बीएससी प्रथम वर्ष का कैमेस्ट्री का प्रेक्टिकल नहीं हो पाया। बीए की संस्कृत की सेमिस्टर परीक्षा हुई है। एहतियातन कॉलेज में सुबह से ही पीएसी और पुलिस तैनात थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *