लिंक एक्सप्रेस रोककर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने कश्मीर में 10 गढ़वाल के जवानों पर केंद्रीय रक्षा मंत्री की अप्रूवल पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में अपने आंदोलन को जारी रखते हुए केन्द्र व जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और लिंक एक्सप्रेस को रोककर अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि जल्द ही मुकदमों को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। यहां उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में 10 गढ़वाल रेजीमेंट के ऊपर दर्ज की गई झूठी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन में लिंक एक्सप्रेस को रोक कर केंद्र सरकार व जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई द्वारा रेल रोक कर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम के तहत  यूकेडी कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में एकत्रित हुए। कार्यक्रम में डोईवाला तथा ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की। इस अवसर पर भारी बारिश के चलते अपेक्षाकृत कम कार्यकर्ताओं के पहुंचने के कारण यूकेडी नेताओं ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए छापामार गोरिल्ला रणनीति का इस्तेमाल किया। इसके तहत बीस बीस कार्यकर्ताओं की टोली बनाते हुए लगभग 80 कार्यकर्ता दोपहर एक बजे मुख्य द्वार के बजाय अलग-अलग वैकल्पिक रास्तों से रेलवे स्टेशन के भीतर दाखिल हुए। उसके बाद ऋषिकेश के युवा नगर अध्यक्ष  मोहित डोभाल के नेतृत्व में 10 कार्यकर्ताओं की टोली मुख्य द्वार से रेलवे स्टेशन के भीतर दाखिल हुई । जिन्हें पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस इस गफलत में रही कि सभी यूकेडी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन लगभग सवा एक बजे रेल का इंजन चालू होते ही अलग-अलग टोलियों से रेलवे स्टेशन के भीतर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। जब तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू करती तब तक दर्जनों महिलाएं तथा पुरुष रेल के इंजन के ऊपर चढ़ गए और केंद्र सरकार तथा जम्मू कश्मीर सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए सेनाओं के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमों को तत्काल वापस करने की मांग करने लगे।  इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के साथ केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,मोहित डोभाल, सोहन भट्ट ,रोशन बलूनी ,सुरेंद्र पोखरियाल ,मुकेश कोठारी, गौरव उनियाल, ललित कुमार, विजय क्षेत्री, धीरेंद्र बिष्ट, इमरान अहमद, केंद्र पाल सिंह तोपवाल ,सुरेंद्र बुटोला, चंद्रप्रकाश जोशी, प्रमिला रावत ,महिला महानगर अध्यक्ष सारिका थापा , अनीता शास्त्री, रामेश्वरी चैहान ,राजेश्वरी रावत, बिना भंडारी, गुड्डी चैधरी ,पूजा नेगी, रूबी खान समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *