मुंबई एजेंसी: सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के गाने पर विवाद शुरू हो गया। फिल्म ओरू अदार लव में जहां प्रिया प्रकाश की अदाओं की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली है वहीं रजा अकादमी ने इसे मुसलमानों की मजहबी भावनाओं को आहत करने वाला बताया। रजा अकादमी ने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है। सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी को बुधवार को लिखे पत्र में रजा अकादमी ने कहा कि हैदराबाद के एक थाने में फिल्म के निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई में कथित देरी की वजह से कौम में बेचैनी बढ़ रही है। खत में लिखा है कि मलयाली फिल्म ओरू अदार लव (बेहतरीन प्यार) का गाना मणिक्या मालारया पूवी (मोती के फूल की तरह की एक लड़की) वायरल हो गया है और इसके बोल में इस्लाम के पवित्र पैगंबर और उनकी पत्नी के नाम का आपत्तिजनक तरीके से उल्लेख किया गया है। संगठन ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।