डोईवाला, देहरादून : वीरवार को एयरफोर्स के फाइटर जहाजों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठा। आसमान में उड़ने वाले यह फाइटर विमान इतने विशालकाय थे कि उनकी आवाज से भी आसपास का इलाका थर्रा गया, लेकिन यह एयरफोर्स के विमानों का एक ट्रायल शेड्यूल बताया गया।
वीरवार को करीब 10 बजे सुबह अचानक चार विशाल लड़ाकू विमानों आसमान में नजर आए। इनकी आवाज इतनी तेज थी कि लोग दहशत में विमान को देखने के लिए घरों से बाहर निकल आए। ऐसा लगा कि कोई विमान युद्ध के लिए निकला हो। करीब 6 मिनट तक आसमान में एयरफोर्स के यह फाइटर जहाज कोतूहल का विषय बने रहे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि एयरफोर्स के यह विमान हिण्डन बैस गाजियाबाद व सरसावा हरियाणा से अपनी रूटीन उड़ान भरते रहते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यह फाइटर विमान नहीं उतरे हैं। कई लोगों ने इस दौरान इन विशालकाय विमानों की फोटो भी खींची।