आपके ATM कार्ड के साथ फ्रॉड के लिए अब ये तरीका अपना रहे हैकर

नई दिल्ली। आपका बैंक खाता खाली करने के लिए हैकर अब आपके एटीएम के साथ इस नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हैकर अब नए नए नंबरों से कॉल कर लोगों को एटीएम को आधार से जोड़ने के लिए कह रहे हैं। इसके चलते पुलिस मुख्यालय ने साइबर ठगी से बचाव को एडवाइजरी जारी की है। 

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि, अगर इस तरह का कॉल आए तो इस झांसे में बिल्कुल भी न आएं। ऐसा कोई भी नियम नहीं है। इससे बचने के लिए आप किसी अंजान से फोन पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर ना करें। अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासवर्ड आदि किसी को ना बताएं। बैंक कभी भी एटीएम, खाता, पासवर्ड आदि गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है। भीड़-भाड़ वाले और असुरक्षित स्थानों के एटीएम का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। एटीएम का प्रयोग करते समय अनजान लोगों की सहायता से परहेज करें। यदि आपकी जानकारी के बिना खाते से धनराशि निकलती है तो तत्काल बैंक में शिकायत दर्ज कराएं। बैंक संबंधी धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर सेल, साइबर थाने से संपर्क करें। साथ ही 100, 9456591502, 0135.2655900 पर भी कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *