शून्य से नीचे तापमान में भी उमा भारती की ध्यान साधना रही जारी

उत्तरकाशी : हर्षिल के श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर (हरि मंदिर) में केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती की ध्यान साधना कड़ाके की ठंड में भी जारी रही।

बुधवार शाम हर्षिल में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे वहां तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे आ गया। 25 मार्च को केंद्रीय मंत्री का मुखवा स्थित गंगा मंदिर और गंगोत्री धाम जाने का भी कार्यक्रम है।

केंद्रीय मंत्री उमा भारती रविवार शाम साढ़े आठ बजे सड़क मार्ग से हर्षिल के हरि मंदिर पहुंची थीं। रात्रि विश्राम भी उन्होंने हरि मंदिर की धर्मशाला में ही किया। प्रशासन ने हरि मंदिर के पास उनके ठहरने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं की हुई थी। तब से वह हरि मंदिर में साधना में लीन हैं।

जेड प्लस सुरक्षा घेरे में उमा ने हरि मंदिर चल रहे नवरात्र अनुष्ठान में भी भाग लिया। इस दौरान मंदिर में दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को वहां फोटो खींचने से रोक दिया गया। जिससे उनमें मायूसी देखी गई। हरि मंदिर के महंत डॉ. नागेंद्र ङ्क्षसह रावत ने बताया कि मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं से केंद्रीय मंत्री काफी संतुष्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *