बाजपुर, उधमसिंह नगर : जिम कार्बेट पार्क रामनगर से भटकर आया हाथी बैलपडाव बीट की रेंज के अंतर्गत रतनपुरा गांव में पहुंचकर बेहोश हो गया। हाथी को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ लग गई। वन विभाग के चिकित्सकों ने टीम ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया।
सुबह ग्रामीणों ने बस्ती में बेहोश हाथी को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। हाथी को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच गए।
हाथी की उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई। वन विभाग का कहना है कि 20 मार्च को भटक कर यह हाथी रतनपुरा क्षेत्र में पहुंचा। वन विभाग की टीम ने उसे पुनः कार्बेट पार्क पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह टीम पर ही हमलावर हो गया था।
इस पर वन विभाग की टीम इस पर नजर बनाए हुए थी। आज यह हाथी एक प्लाट में बेहोश पाया गया। इस बीमार हाथी का वन विभाग के चिकित्सक इलाज करने में जुट गए हैं।