देहरादून: शिक्षा के बदलाव के दौर में अब बीएड दो साल की जगह चार साल करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने पब्लिक नोटिस भी जारी कर दिया है। राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने से पूर्व सभी बीएड कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा।
एनसीटीई के मुताबिक, 12वीं पास छात्र-छात्राएं बीएड चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकेंगे। अब छात्र बीए-बीएड, बीएससी-बीएड व बीकॉम-बीएड जैसे कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। बीएड कोर्स में हो रहे इस बदलाव के चलते एनसीटीई ने नए बीएड कॉलेज की मान्यता को लेकर सत्र 2019-20 में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए हैं। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले राज्यों में अभी तक जो बीएड कॉलेज संचालित हो रहे हैं उन्हें अपग्रेड किया जाएगा।