उत्तरकाशी: हर्षिल के श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर (हरि मंदिर) में साधनारत केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने जलंध्री और भागीरथी नदी के संगम पर हरि शिला में दो घंटे तक ध्यान किया।
गंगोत्री मंदिर के तीर्थ पुरोहित अंशुमान सेमवाल ने उमा से नवरात्र की विशेष पूजा कराई। हरि मंदिर के महंत डॉ. नागेंद्र ङ्क्षसह रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की ओर से नवरात्र अनुष्ठान और पूजन कार्यक्रम निरंतर चल रहा है।
25 मार्च को रामनवमी पर मंदिर में यज्ञ का आयोजन भी होगा। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती 18 मार्च को शाम साढ़े आठ बजे सड़क मार्ग से हर्षिल के हरि मंदिर पहुंची थीं। प्रशासन ने हरि मंदिर के पास उनके ठहरने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं की हैं। तब से वह जेड प्लस के सुरक्षा घेरे में हरि मंदिर में साधना में लीन हैं।