उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्क के गेट 15 अप्रैल को खोले जाने हैं, 15 नवंबर तक सैलानी पार्क की सैर कर सकेंगे। इसी सप्ताह से ट्रैकिंग रूट की मरम्मत की जा रही है। पिछले वर्ष सैलानियों की तादाद से उत्साहित पार्क प्रशासन इस बार संख्या में और इजाफे की उम्मीद जता रहा है।
गंगोत्री नेशनल पार्क में ट्रैकिंग और सफारी के चार रूट मुख्य हैं। पिछले साल बरसात में बाढ़ के कारण ये रूट कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गई है, 15 अप्रैल से पहले इन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां 13760 लोग ट्रैकिंग के लिए आए थे, इस बार यह तादाद बढ़ने की संभावना है। ट्रैकिंग संचालक विष्णु सेमवाल बताते हैं कि तपोवन, केदारताल व कालिंदगीपास के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि इस बार ट्रैकिंगका सीजन अच्छा चलेगा।
वर्ष 2017 में पहुंचे ट्रैकर्स की संख्या
ट्रैक——————————लंबाई————सैलानियों की संख्या
-गंगोत्री-केदारताल—————20——————1150
-गंगोत्री-गोमुख-तपोवन———24——————-9500
-गंगोत्री-गोमुख-कालिंदीपास—110——————–150
-भैरवघाटी-नेलांग—————-40——————-3000