उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का रंग, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम के रंग बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार सात से दस अप्रैल तक प्रदेश में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के साथ ही पिथौरागढ़ जिले में भी चोटियों पर हिमपात हुआ है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में पारा लगातार उछाल भर है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है। शुक्रवार को बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों पर हिमपात के साथ ही चमोली जिले के निचले इलाकों में तेज हवा चलीं और बारिश हुई। गोपेश्वर और आसपास के इलाके में एक घंटे की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

वहीं कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में पंचाचूली और राजरंभा चोटियों समेत कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर फिर हिमपात हुआ है। मैदानी इलाकों में हरिद्वार से लेकर तराई तक पारे में उछाल बरकरार है। शुक्रवार को हरिद्वार में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया और रुड़की में भी पारा 35 डिग्री के पार चल रहा है।

पिथौरागढ़ में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप

शुक्रवार को डीडीहाट और मुनस्यारी के तल्ला जोहार में एक घंटे तक ओले गिरे। कई वाहनों के शीशे टूटे। डीडीहाट के धनियाखान क्षेत्र में खेतो में ओलो की आधा फ़ीट परत जमी है। फसल सहित साग सब्जी और फल नष्ट हो गए। पेड़ों की टहनियां भी टूटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *