नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने के मौके ढूंढ रहे हैं। एसएससी एग्जाम लीक, इलेक्शन डेट लीक और अब सीबीएसई एग्जाम लीक ने विपक्ष को बैठे बिठाये सरकार पर हमला बोलने का अवसर दे दिया है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इसी का सहारा लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कैसा है। राहुल ने प्रधानमंत्री को कमजोर चौकीदार और लीकेज सरकार बताया है। देश में अभी एसएससी एग्जाम लीक पर छात्रों, युवाओं का प्रदर्शन थमा भी न था की छात्रों को एक और लीक ने चौका दिया है। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के इकॉनोमिक्स का पेपर लीक का मामला सामने आया था। इसके बाद सीबीएसई ने इसे दोबारा करवाने की बात कह रही है। इसके साथ ही बोर्ड एग्जाम के बोझ से निजात पाने वाले छात्रों पर एक बार और प्रेसर डाल दिया गया है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा। इस तरह के लीक से देश की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावार हो गई हैं।
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि ‘कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक! हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। साथ ही राहुल गाँधी ने व्यंग साधते हुए कहा, ‘सिर्फ एक साल और बचे हैं बस