मुंबई:आलिया भट्ट सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में ही नहीं बल्कि सामाजिक सेवा के कार्यों के सक्रिय रहती हैं और इसका एक नमूना आज महाराष्ट्र के लातूर गांव में मिला जब वो आमिर खान के पानी फाउंडेशन की तरफ़ से एक गांव में बरसात के पानी को रोकने के लिए किये गए श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुईंl
मजदूर दिवस के मौके पर आमिर खान के पानी फाउंडेशन के माध्यम से महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में बरसात के पानी को रोकने की मुहिम में आलिया भट्ट ने हिस्सा लियाl गौरतलब है कि आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के माध्यम से लोगों से आवाहन किया था कि वो एक मई से महाराष्ट्र के जिलों में सूखा झेल रहे इलाकों में बरसात के पानी को रोकने के लिए तालाब और अन्य चीजें बनवाने में मदद करें और इसके लिए श्रमदान करें
लातूर के एक गांव से आमिर के साथ आलिया ने भी शुरुआत कीl आमिर खान का पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में पानी बचाने के उपाय तलाश रहा हैं, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली हैl आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही उनकी फिल्म राज़ी आनेवाली हैl जिसमें आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। बता दें कि राज़ी थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है। आलिया के साथ पहली बार विक्की कौशल नायक के किरदार में हैं। राज़ी, हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सहमत का फ़िल्मी रूपांतरण है।
आलिया इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखेंगीl अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैंl