-नानी का सपना था केदारनाथ के दर्शन करें: उर्वशी
देहरादून। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्हें अगर किसी की बायोग्राफिक फिल्म पर काम करने का मौका मिला तो उनकी प्राथमिकता स्पोर्टस हस्ति की बायोपिक पर काम करना पसंद करूंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उसके बाद उनकी बायोपिक में मधुबाला व कल्पान चावला भी शामिल है। उर्वशी रौतेला उनकी फिल्म हेट स्टोरी 4 की कामयाबी के बाद उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन के लिए आई हुई थी। इस दौरान उन्हें पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हेट स्टोरी 4
नायिका प्रधान फिल्म थी। जिसे करने के लिए उनके परिचितों ने मना कर दिया था लेकिन उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत में रिस्क उठाया है। लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सराहा है। उन्होंने कहा कि अभी वह 3-4 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। लेकिन उनके बारे में उन्होंने चर्चा करने से मना कर दिया। उन्होंने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट रेस 3 के बारे में भी कुछ नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि वह उत्तराखण्ड में केवल बाबा केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन करने और उनकी फिल्म हेट स्टोरी की कामयाबी पर भगवान का आभार प्रकट करने आये थी। उर्वशी ने कहा कि उनकी नानी का सपना था कि वह केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन करे। उर्वशी ने दोनों के सपने को भी पूरा कर दिया। उन्होंने अपनी नानी को केदारनाथ व बदरीनाथ की यात्रा करा दी है।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को इस कारण रुकना पड़ा बदरीनाथ में
बदरीनाथ: भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हेलीकॉप्टर से रवाना हुई। उन्होंने बीती सायं को भगवान बदरी विशाल के सायंकालीन पूजा में भाग लिया।फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी माता मीरा व पिता मनवर सिंह के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आई थी। हालांकि उन्होंने शनिवार को ही वापस जाना था। मगर बदरीनाथ धाम में सायं मौसम खराब होने के बाद वह यहीं रुक गई। उर्वशी रौतेला ने परिवार के साथ भगवान बदरी विशाल की सायंकालीन पूजा में भाग लिया। रविवार को सुबह मौसम साफ होने के बाद वह बदरीनाथ धाम से रवाना हुई।