केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित होते ही 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार 88.70 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें 88.67 फीसद लड़कियां और 85.32 लड़के पास हुए हैं। परिणाम के मुताबिक, प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्री लक्ष्मीजी ने 500 में 499 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं, 498 अंक लाकर सात छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। सीबीएसई 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए गए हैं। देश की सबसे ज्यादा चर्चित परिषद (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा के रिजल्ट के देशभर के करीब 16.88 लाख छात्र इंतजार में थे। सीबीएसई की 2018 की (10वीं व 12वीं में संयुक्त रूप) बोर्ड परीक्षाओं में दुनिया भर से 28 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था।
CBSE की कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी. ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी. इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 9,67,325 लाख लड़के कैंडिडेट और 6,71,103 लड़कियां कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रोटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने के दिन और समय का ऐलान किया.