थराली विधानसभा उप चुनाव में भजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी ने की जीत दर्ज

थराली, चमोली: सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने थराली विधानसभा उप चुनाव में भाजपा सीट और साख बचाने में कामयाब रही। चुनाव में भजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की।

भाजपा ने यहां दिवंगत विधायक मगन लाल शाह की पत्‍नी मुन्‍नी देवी को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक जीतराम चुनाव मैदान में उतरे। 28 मई को इस सीट के लिए हुए चुनाव में 53 फीसद से ज्‍यादा मतदाताओं ने भागीदारी की।

मुन्नी देवी के जीत दर्ज करते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ढोल नगाड़ों की थाप पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली भी खेली।

जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां कर कुलसारी के इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू कर दी थी। मतगणना कार्यो को पूरा करने के लिए नियुक्त सभी कार्मिक सुबह छह बजे मतगणना स्थल राइका कुलसारी मे पहुंच गये थे।

मतगणना के लिए लेखा एवं वित्त से जुड़े 49 कार्मिकों को नियुक्त किया गया था। मतगणना के लिए 12 टेबल लगायी गई । प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगआणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर की तैनाती की गयी है, जबकि डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर की गई। इसके लिए 5 कार्मिक लगे। मतगणना का कार्य 15 राउंड में संपन्न हुआ।

सीएम ने जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय 

भाजपा मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया। कम वोट से जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत आखिर जीत होती है। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और इसका ही नतीजा थराली विधानसभा उपचुनाव की जीत है।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगी प्रयास 

उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में मुन्नी देवी शाह ने कहा कि थराली की जीत  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता की जीत है। सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय मगन लाल जी के सपनो को पूरा करने की जीत है। जिन विकास कार्यों की नींव वह रखकर गए थे, उनको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। वह थराली विधानसभा के क्षेत्रीय लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।

हार के कारणों का करेंगे मंथन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि थराली चुनाव में हार का कारणों का मंथन किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द बैठक करेंगे। साथ ही जो कमियां होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

मतगणना पहला चरण

माकपा कुंवर लाल-32

कांग्रेस जीतराम-1457

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1796

यूकडी कस्वी लाल–69

निर्दलीय बीरी राम-31

मतगणना दूसरा चरण

माकपा कुंवर लाल-75

कांग्रेस जीत राम-1440

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1621

यूकडी कस्वी लाल-120

निर्दलीय बीरी राम- 54

नोटा-58

मतगणना तीसरा चरण

माकपा कुंवर राम- 243

कांग्रेस जीतराम-1606

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2283

यूकेडी कस्वी लाल- 144

निर्दलीय बीरी राम- 44

नोटा-82

मतगणना चौथा चरण

माकपा कुंवर राम–78

कांग्रेस  जीत राम-1681

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2295

यूकेडी कस्वी लाल–172

निर्दलीय बीरी राम–63

नोटा–85

बीजेपी

थराली मतगणना पांचवा चरण

माकपा कुंवर राम-39

कांग्रेस  जीतराम-1719

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1521

यूकेडी कस्वी लाल–79

निर्दलीय बीरी राम—23

नोटा—26

मतगणना 6 वां चरण

माकपा कुंवर राम—-34

कांग्रेस जीत राम—1253

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—-1374

यूकेडी कस्वी लाल—-66

निर्दलीय बीरी राम—28

नोटा—–35

मतगणना 7 वां चरण

माकपा कुंवर राम—–27

कांग्रेस  जीतराम—–1468

बीजेपी—–मुन्नी देवी शाह–1578

यूकेडी कस्वी लाल—109

निर्दलीय बीरी राम—-35

नोटा——32

मतगणना 8 वां चरण

माकपा कुंवर राम—83

कांग्रेस  जीत राम—1624

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—-1587

यूकेडी कस्वी लाल—-68

निर्दलीय बीरी राम——30

नोटा—-26

मतगणना 9 वां चरण

माकपा कुंवर राम—31

कांग्रेस  जीत राम——1756

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1010

यूकेडी कस्वी लाल—-53

निर्दलीय बीरी राम—-47

नोटा——–27

मतगणना 10वां चरण

माकपा कुंवर राम——-34

कांग्रेस  जीतराम——-1955

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1709

यूकेडी कस्वी लाल———79

निर्दलीय बीरी राम———46

नोटा———————–38

मतगणना 11वां चरण

माकपा कुंवर राम—-92

कांग्रेस  जीतराम—1736

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1714

यूकेडी कस्वी लाल—-77

निर्दलीय बीरी राम—47

नोटा——-58

मतगणना 12वां चरण

माकपा कुंवर राम——-56

कांग्रेस  जीतराम——1756

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1778

यूकेडी कस्वी लाल——96

निर्दलीय बीरी राम—–51

नोटा——–60

मतगणना 13वां चरण

माकपा कुंवर राम——–39

कांग्रेस  जीतराम—–1605

बीजेपी मुन्नी देवी शाह—1934

यूकेडी कस्वी लाल———85

निर्दलीय बीरी राम——-30

नोटा———37

मतगणना 14वां चरण

माकपा कुंवरराम—67

कांग्रेस जीत राम–1376

बीजेपी मुन्नी देवी शाह–1933

यूकेडी कस्वी लाल—–76

निर्दलीय बीरी राम——-34

नोटा——— 42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *