सीबीएसई ने किए नीट- 2018 परीक्षा के परिणाम घोषित

देहरादून: राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा यानी नीट का परिणाम जारी कर दिया गया है। एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष यूजी में आयोजित नीट में दून के होनहारों का शानदार प्रदर्शन रहा। अभी तक की जानकारी के अनुसार प्रगुण आहूजा 660 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि दूसरा नंबर संस्कृति का है। उन्हें 632 अंक मिले हैं। इसी के साथ सौम्या पालीवाल 630 अंक के साथ तीसरे, आकृति बडोला 608 अंक के साथ चौथे और सृजन पुर्वाल 602 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नीट-2018 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आप अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि नीट की प्रवेश परीक्षा छह मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

ऑल इंडिया मेंं 2797 रैंक हरिद्वार के पांशुल 

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पांशुल राज चौधरी ने सीबीएसई नीट- 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर  हासिल की है। जबकि, जनरल कैटेगरी में इनकी रैंकिंग 1938 है।  आपको बता दें कि पांशुल ने डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ार्इ की है। मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले पांशुल फिलहाल गणेशपुर में रह रहे हैं इनके पिता डॉक्टर प्रदीप कुमार चौधरी जनरल फिजीशियन है।

सीबीएसई नीट-2018 की कट ऑफ 

अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार

ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार

एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार

एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार

अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार

ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार

एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार

एसटी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96) – 12 उम्मीदवार