शाइन समूह करेगा 21 मंदिरों का निर्माण

नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी रियल एस्टेट क्षेत्र की कम्पनी शाइन सिटी इंफ्रा प्रा0 लि0, जोकि शाइन समूह का एक हिस्सा है, अपनी योजनाओं पर 21 मंदिरों का निर्माण करेगी। इन मंदिरों का शिलान्यास इस सावन के माह के अंत तक कर लिया जायेगा। ये जानकारी शाइन समूह की प्रवक्ता उत्तमा अग्रवाल ने दी।
शाइन समूह की प्रवक्ता उत्तमा अग्रवाल ने कहा कि शाइन समूह, चेयरमैन राशिद नसीम की प्रेरणा से अपनी सभी परियोजनाआंे पर मंदिरों के लिये स्थान देगी व उनका निर्माण भी करेगी। इस वर्ष के अंत तक हम 21 मंदिरों का निर्माण करेंगे जिनका शिलान्यास इस सावन माह में कर लिया जायेगा। इन मंदिरों का निर्माण हमारी लखनऊ स्थित पैराडाइज़ गार्डन, शाइन वैली, वैदिक विहार, सालिटियर सिटी व नेचर वैली योजनाओं, कानपुर स्थित पोल स्टार 1 व पोल स्टार 2, झांसी स्थित सरस, गोरखपुर स्थित शुभालयाः, वाराणसी स्थित काशियाना व एलीट काशियाना, इलाहाबाद स्थित ज़ायरे स्पार्कल वैली, समृद्धि गुल्लक व ज़हाले 2, मिर्ज़ापुर स्थित माउंटेल हेवन 1 व माउंटेल हेवन 2, उरई स्थित सरस योजना, गया स्थित स्वर्ग भूमि, सासाराम स्थित रिवर मांउट, पटना स्थित ताशी 1 योजना, मुज्जफरपुर स्थित काशिरा योजना पर होगा। जिनमें से हमारी वाराणसी स्थित काशियाना प्रोजेक्ट पर मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हमारा लक्ष्य अगले वर्ष के अंत तक 51 मंदिरों के निर्माण का है जो हम अपनी आने वाली योजनाओं पर करेंगे।
सुश्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शाइन समूह के चेयरमैन राशिद नसीम और शाइन परिवार के सभी लोग “मजहब नहीं सिखाता आपसे में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोंस्तां हमारा“ की विचारधारा पर विश्वास रखते हैं। इन मंदिरों के निर्माण का उद्देश्य आपसी सद्भावना को कायम रखना और बढ़ाना है। ये हमारी गंगा जमुनी तहजीब का हिस्सा है। हमंे लगता है कि हमारा ये प्रयास हमारे देश की अनेकता में एकता की विचारधारा को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *