देहरादून। यमुना कालोनी में मंगलवार सुबह को प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के पीछे की दीवार ढह गई। हालांकि हादसे से किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन दीवार के पास खड़ी एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर गुस्साए लोगों ने सुरक्षा की मांग और वाहन को मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। सके बाद दीवार के पास निर्माण कर रहे ठेकेदार और जल संस्थान के अवर अभियंता ने वाहन मरम्मत कराने को समझौता किया। मंत्री आवास के पीछे जल संस्थान द्वारा रेन वाटर हार्वेंस्टिंग का कार्य कराया जा रहा हैं ठेकेदार द्वारा मिट्टी दीवार के सहारे डंपिंग किए जाने से दीवार गिर गई। क्षतिग्रस्त वाहन के मुआवजे की मांग को लेकर मंत्री सुबोध उनियाल के आवास का घेराव किया। हालांकि वहां पर मंत्री के मौजूद न रहने की बात सामने आ रही है। छात्र नेता महेन्द्र चौहान ने बताया कि मंत्री आवास में गई महिलाओं को दो बार बहार भगाया गया। दो माह पूर्व निकट ही दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी।