काशीपुर: सर्विस सेंटर के मालिक ने प्रेम कहानी से परेशान होकर स्वयं को साथी से गोली मरवा ली। साथ ही पुलिस भटकाने के लिए झूठी सूचना दी। पुलिस ने महज पांच घंटे में घटना का खुलासा कर व्यापारी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभी गोली मारने वाला फरार चल रहा। पुलिस आरोपित को पकड़ने में जुटी है।
मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी सुशील सैनी (30) पुत्र धर्मवीर सिंह की मुरादाबाद रोड स्थित जसपुर बस अड्डे के पास सर्विस सेंटर है। रविवार सुबह उसे देहरादून जाना था। इसलिए वह कार लेने के लिए सर्विस सेंटर गया था। इस बीच एक युवक ने उसके दाएं हाथ के कंधे पर गोली मारकर घायल कर दिया था।
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजन घायल का एलडी भट्ट अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद हल्द्वानी ले गए थे। घटना के बाद पुलिस ने सर्विस सेंटर के पास सेवा अस्पताल के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक युवक दिखा। इस पर पुलिस ने लाक्षमिपुरपट्टी निवासी रईस पुत्र मुन्ना को पकड़कर पूछताछ की तो घटना ने मोड़ ले लिया।
व्यापारी ने प्रेम संबंध से परेशान होकर स्वयं को गोली मरवाने का षड्यंत्र रचा था। जिसके बाद पुलिस ने घायल को हल्द्वानी से कोतवाली बुला लिया। सीओ राजेश भट्ट ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देहरादून के रायवाला थाने में एक युवती ने सुशील के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से वहां के उपनिरीक्षक मनोज रावत सुशील को फोन कर कई दिनों से बुला रहे थे। इससे बचने के लिए व्यापारी ने रईस और मूलरूप से मुरादाबाद वर्तमान में खालिद कॉलोनी निवासी शेरअली के साथ मिलकर स्वयं को गोली मरवाने का षड्यंत्र रचा था। शनिवार सुबह शेरअली सुशील को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस शेरअली को पकड़ने में जुटी है।