रुड़की: जम्मू में तैनात एक सैनिक ने पहली पत्नी को छोड़कर कठुवा में एक युवती से शादी रचा ली। छुट्टी पर आए सैनिक की इस करतूत का पता जब पत्नी को लगा तो उसने विरोध किया। इस पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई। एसपी देहात ने इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की पांच साल पहले बीईजी रुड़की में तैनात एक सैनिक के साथ शादी हुई थी। पिछले साल सैनिक की पोस्टिंग जम्मू में हो गई। वह वहीं पर रहने लगा जबकि पत्नी रुड़की में रह रही थी। पत्नी ने शुक्रवार को एसपी देहात कार्यालय पहुंचकर बताया कि वह जब भी अपने पति से बात करती थी तो वह आनाकानी करता था।
यहां तक कई बार तो वह फोन तक नहीं उठाता था। कुछ दिन पहले ही वह चार माह की छुट्टी पर आया है। इस दौरान वह एक महिला से बात करता था। जब उसने जोर देकर पूछा तो उसने बताया कि उसने जम्मू में शादी कर ली है। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिला को बुरी तरह से पीटा गया है। इस संबंध कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।