मालिक की जान बचाने की खातिर भालू से जा भिड़ा कुत्ता

कोरिया। छत्‍तीसगढ़ के कोरिया जिले के गोदरीपारा वार्ड 31 पुराना माइंस क्वार्टर निवासी शंकर उर्फ शंखलाल पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। जब भालू ने हमला किया तब मालिक के साथ उसका पालतू कुत्ता भी था। मालिक पर हमला करता देख कुत्ता भालू से भिड़ गया और तब तक संघर्ष करता रहा, जब तक भालू वहां से भाग नहीं गया।

पालतू कुत्ता ने अपने मालिक को बचाने के लिए पूरी जान झोक दी। भालू शंकर को छोड़कर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। भालू के हमले से शंकर के जांघ में केवल दो ही दांत गड़ा पाया, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भालू चिरमिरी के जंगल से भटक रिहायसी इलाके में पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि भालू को पका कटहल बहुत पंसद है और वह उसी के महक से गांव में प्रवेश किया। यह कटहल का वृक्ष ग्रामीण शंकर के बाड़ी में है। भालू कटहल की खातिर बाड़ी में प्रवेश किया, उसी वक्‍त शंकर लघु शंका करने के लिए वहां पहुंचे। संयोग से उनके साथ उनका पालतू कुत्‍ता भी पीछे चल पड़ा। इसी दौरान भालू ने कटहल खाने के लिए शंकर के ऊपर हमला कर दिया है। बताया जाता है भालू इससे पहले गोदरीपारा के तीन घरों पर भालू हमला कर चुका है। इसी प्रकार चित्ताझोर पोड़ी में भी एक मकान मालिक पर हमला कर कटहल खाने की कोशिश की। वन विभाग की चेतावनी के बावजूद भी कटहल मालिक वर्तमान समय में भी अपने पेड़ों पर पका हुआ कटहल रखे हुए है, जो कि भालू के हमले को आमंत्रण दे रहें है। इसी प्रकार हाथियों के बचाव के लिए भी वन विभाग द्वारा महुआ को घर में न रखने की हिदायत दी जाती है, फिर भी महुआ प्रेमी आज भी काफी मात्रा में महुआ एकत्र करके रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *