उत्तरकाशी : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए टेक ऑवर के रूप में प्रमुख क्षेत्र पंचायत चन्दन ¨सह पंवार अपने क्षेत्र की बालिका तनुजा डिमरी को अपना कार्यभार देंगे। यानि तनुजा डिमरी एक दिन के लिए भटवाड़ी ब्लॉक की प्रमुख बनेगी।बालिका दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद की स्वैच्छिक संस्था प्लान इण्डिया एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम उत्तरकाशी की ओर से किया जा रहा है। उत्तरकाशी बालिका दिवस पर टेक ऑवर का कार्यक्रम बीते वर्ष भी किया था। इसमें हीना गांव की पूनम ने थाना अध्यक्ष के रूप में थाना कोतवाली उत्तकाशी की भूमिका निभाई थी। इसमें उन्होंने बाल मजदूरी व दुकानों में बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे की बिक्री को रोकने का प्रयास किया था। इस बार पूनम 11 अक्टूबर 2018 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिल्ली में इंडिया प्लान की राजदूत की भूमिका अदा करेगी।श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर गोपाल थपलियाल ने कहा कि इस वर्ष भी एक दिन के लिए डिडसारी गांव की तनुजा को प्रमुख का कार्यभार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को समाज में समान अवसर मिल पाए, ताकि किसी भी प्रकार की ¨हसा, शोषण तथा लैंगिक असमानता के विरूद्ध व वे अपनी आवाज उठा पाएं। बालिकाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हो व बालिकाएं अपने सुनहरे भविष्य हेतु उक्त पद जैसे अन्य पदों को भी अपना लक्ष्य बना पाए। बाल अधिकार एवं सुरक्षा कार्यक्रम के समन्वयक अजय पंवार ने कहा कि विगत छह माह के भीतर उत्तरकाशी जनपद में बच्चों की सुरक्षा के मामले बढ़े हैं। बच्चों की सुरक्षा व खासकर लैंगिक आधारित ¨हसा को रोकने हेतु जन जागरूकता के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। जिसका समापन 14 नवम्बर बाल दिवस 2018 को जनपद स्तर पर किया जायेगा।