चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़: वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने बुधवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शन में जिले भर के कर्मचारी शामिल हुए।प्रांतीय संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमितीकण के दौरान वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व में दिए जाने वाला वाहन भत्ता भी रोक दिया गया है। वेलदारों की वर्दी का मामला भी लंबे समय से लटका हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि इन मांगों को लंबे समय से उठाया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र मांगें पूरी नहीं होती हैं तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रामदत्त अवस्थी, पुरमल सिंह, पुष्कर सिंह, प्रयाग जोशी, खड़क सिंह, भुवन राम, आनंद सिंह, कैलाश चंद्र पुनेठा, भरत सिंह मेहता, गिरीश चंद्र कापड़ी, देवकी देवी, विरेंद्र सिंह, फिरासत हुसैन आदि शामिल थे। प्रदर्शन में जिले भर के नियमित वकचार्ज कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन के लिए एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *