नवजात की मौत के मामले में न्यायालय ने लिया संज्ञान

उदयपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने यहां पन्नाधाय हॉस्पिटल में सोमवार रात को बाल्टी में गिरकर नवजात की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। मामले को गंभीर लापरवाहीमानते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रभा शर्मा ने पीडि़त पक्ष को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं पीडि़त प्रतिकर स्कीम का लाभ दिलवाने के निर्देश जारी किए हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता सुरेशचन्द्र श्रीमाली एवं पैरा लीगल वॉलियन्टर चन्द्रप्रकाशबडगुर्जर को राजकीय पन्नाद्याय महिला  चिकित्सालय की जनाना इकाई में भेजा गया। इस पर उन्होंने लिखित में रिपोर्ट पेश की। नवजात के परिजनों को पीडि़त प्रतिकर स्कीम एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ प्रदान करने के लिए अधीक्षक, पन्नाद्याय राजकीय महिला चिकित्सालय को पत्र भेजा गया है।अधीक्षक कार्यालय से रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सेमारी तहसील के भौराई पंचायत निवासी बसंती को 28 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बसंती ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि नवजात अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से बाल्टी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को शव देकर घर भेज दिया गया। इस घटना में अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है लेकिन पीडि़त परिवार को न्याय मिलने की आस नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *