हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत

रानीखेत: घर की छत पर कपड़े सुखाने गर्इ महिला वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हार्इ वोल्टेज करंट से महिला छिटककर छत की रेलिंग से जा टकराई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दरअसल, केपीएस विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत भाष्कर बिष्ट निवासी देवलीखेत गांव के बिशोना तोक (ताड़ीखेत ब्लॉक) की पत्नी गीता बिष्ट (23 वर्ष) विद्यालय परिसर में ही बने आवास के तीसरे माले की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। उसने छत की रेलिंग पर चादर सुखाने के लिए डाली। तभी चादर छत से कुछ नीचे गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गर्इ, जिससे महिला को जोरदार झटका लगा। इससे उसकी मौत हो गई। गीता का एक वर्ष का बेटा भी है।

वहीं, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि हाइटेंशन लाइन कितनी नीचे थी, इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *