बॉलीवुड के पचास डांस नंबरों में ‘डोला रे डोला’ अव्वल

लंदन। ब्रिटेन के ताजा सर्वे में बॉलीवुड के पचास डांस नंबरों में पहला स्थान वर्ष 2002 की फिल्म देवदास के गाने ‘डोला-रे-डोला’ को मिला है। इस हिट गाने पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त नृत्य किया था।

ब्रिटिश अखबार ‘ईस्टर्न आइ’ के मुताबिक संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म के इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। तेज और जटिल नृत्य मुद्राओं के चलते यह गाना दशकों तक टॉप चार्ट नंबरों में रहा था।

’50 महान बॉलीवुड डांस नंबरों की सूची’ में 1960 की क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे नंबर पर 1988 की फिल्म तेजाब का गाना ‘एक दो तीन…’ है।

माधुरी दीक्षित को इस फिल्म और गाने के चलते ही पहचान मिली थी। जनता ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के गाने ‘इक पल का जीना’ है को चौथे स्थान पर रखा है। वहीं ज्वेल थीफ का गाना ‘होठों पे ऐसी बात मैं दबा कर ले आइ’ पांचवें स्थान पर है। धूम-3 का कमली गाना छठें नंबर पर फिल्म कारवां का गाना ‘पिया तू अब तो आजा’ सातवें नंबर पर, खलनायक का ‘चोली के पीछे क्या है’ आठवें नंबर पर, दिल से का ‘चल छैंया छैंया’ नवें और शोले का महबूबा-महबूबा दसवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *